राहुल परमार, देवास। देश 21वीं सदी में पहुंच गया है जहां समानता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आज भी कई जगहों पर रूढ़िवादी सोच वाले लोग हैं जिनकी वजह से पिछड़ों को प्रताड़ित किया जाता है। इसी से जुड़ा एक मामला मध्य प्रदेश के देवास से सामने आया है जहां दलित के घोड़ी चढ़ने पर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि बारात को रोककर बारातियों से मारपीट की गई और DJ भी बंद करवा दिया गया। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। मामला सोनकच्छ थाना क्षेत्र का है।

दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने का किया विरोध

जानकारी के मुताबिक, 2 मई को दुदलाई गांव में रहने वाले अभिषेक नामक दलित युवक की बारात निकल रही थी। इस दौरान कुछ दबंगों ने दूल्हे के घोड़ी पर बैठने और बारात में डीजे बजाने का विरोध किया। विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने बारात को रोककर उत्पात मचाया और मारपीट भी की। आरोप है कि घटना के बाद दूल्हे के परिजन जब शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे तो उनकी बात नहीं सुनी गई।

बलाई समाज ने की दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

इस उपेक्षा से आक्रोशित होकर आज शनिवार को बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और बारात को दोबारा सम्मानपूर्वक निकालने की गुहार लगाई। उन्होंने पूरे दलित समाज के सम्मान पर हमला बताते हुए कहा कि समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और न्याय की मांग करता रहेगा।

6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

SDOP दीपा मांडवे ने बताया कि शादी के दौरान निकलने वाले जुलूस पर मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने साधारण धाराओं समेत SC-ST एक्ट में 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शिकायत दर्ज न करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि फ़ौरन कार्रवाई की गई है। वहीं दूल्हे को उतारकर मारपीट के आरोप पर उन्होंने बताया कि एफआईआर के दौरान ऐसी कोई बात नहीं कही गई थी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H