राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार दंपति का मौत हो गई, जबकि अन्य एक युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि यह घटना इंदौर रोड स्थित फ्लाईओवर की है. बताया जा रहा है कि बाइक पर दंपत्ति शहजाद और उनकी पत्नी इंदौर से ग्राम पोलाय नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल मायके जा रहे थे. इस दौरान रामनगर और विकास नगर के बीच बने फ्लाईओवर पर उनकी बाइक सामने से रही बाइक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में शहजाद गंभीर घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी 4 फीट उछलकर ब्रिज से नीचे गिर गई.

इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में युवक युवती की मौतः तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 8 दिन पहले हुई थी सगाई

वहीं, अन्य बाइक सवार आकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया. इधर, आकाश की नाजुक हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m