राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में शुक्रवारिया हाट क्षेत्र में नाग महाराज मंदिर के पास स्थित हैंडलूम की मशहूर “आलीशान कटपिस” नामक दुकान में शुक्रवार रात करीब 3 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। दुकान मालिक गुलरेज खान ने आरोप लगाया है कि एक अज्ञात शख्स ने जानबूझकर पेट्रोल डालकर उनकी दुकान को आग के हवाले कर दिया।

MP Flood: बाढ़ में फंसे बच्चे-बूढ़े सहित 50 लोग, SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

सीसीटीवी में आग लगाते दिखा आरोपी 

मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं  जिसमे में एक व्यक्ति आग लगाते हुए नजर आ रहा है। आग लगने की घटना में गुलरेज खान के अनुसार लगभग 15 से 20 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा धुआं देखकर गुलरेज को सूचना दी गई, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया जिसके बाद जल्द ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया।

रफ्तार बनी काल: ट्रक के पीछे जा घुसी हाई स्पीड कार, युवक ने मौके पर तोड़ दम

घटना से व्यापारियों में आक्रोश 

घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। स्थानीय व्यापारियों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है, और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m