राहुल परमार,देवास। मध्य प्रदेश के औद्योगिक थाना अंतर्गत इंदिरा नगर बीराखेड़ी क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। शुक्रवार सुबह जब स्थानीय निवासी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्ति को खंडित अवस्था में पाया। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

READ MORE: हिंदू त्योहारों पर आपत्तिजनक रील को लेकर संतों की चेतावनीः बहन बेटियों सिर्फ हिंदुओं को बांधे राखी, मंत्री विजयवर्गीय बोले- बेटियों पर विधर्मियों की बुरी नजर

थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि वारदात नशे की हालत में अंजाम दी गई है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। इस घटना से क्षेत्र में रोष का माहौल है और स्थानीय निवासियों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H