राहुल परमार, देवास. 17 साल पुराने अपहरण और मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 2008 को बागली थाना क्षेत्र में कालू भील का अपहरण कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और शव को जंगल में फेंक दिया गया था.

पुलिस की मानें तो कालू भील का मानसिंह राजपूत, ज्ञानसिंह राजपूत और अमरीश राजोरिया से मजदूरी को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद तीनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची. फिर उसका अपहरण कर सुनसान इलाके में ले गए और गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मानसिंह राजपूत, ज्ञानसिंह राजपूत को कोर्ट ने 2010 में आजीवन कारवास की सजा सुनाई थी.

जबकि मास्टरमाइंड अमरीश राजोरिया फरार चल रहा था. तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने 9 अप्रैल को मुख्य आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ करने पर पता चला है कि वह लंबे समय से अलग-अलग राज्यों में फरारी काट रहा था. आरोपी ने मुंबई, गुजरात, आगर, भोपाल, उज्जैन में प्रारंभिक पूछताछ में रहना बताया है. आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा और कई मोबाइल और सिम का इस्तेमाल करता रहा.

पुलिस ने आरोपी के पास से चार मोबाइल बरामद किए किए हैं. पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन हवालात’ के तहत यह गिरफ्तारी की गई है. पुलिस जल्द ही आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H