हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास). मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित करोंद माफी गांव के हल्का नंबर 72 के सैकड़ों किसानों की मूंग की फसल में भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है. अन्नदाताओं की मूंग की फसल बुरी तरह से नष्ट हो चुकी है. फसल में करीबन दो-ढाई फीटपानी का भराव हो चूका है. इसी के कारण करीबन 70-80 एकड़ फसल खराब हो चुकी है.
किसानों ने बताया कि फसल नुकसान के बाद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सर्वे करने नहीं पहुंचा है. गांव के बाहर सड़क से जुड़ा हुआ छोटे रपटे के कारण किसानों के खेतों में पानी का भराव हर साल होता है. छोटा रपटा होने कारण आवागवन भी बाधित होता है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम खेत में पहुंची और किसानों की समस्या सुनी. साथ ही जिम्मेदारों तक पहुंचाने का काम किया. किसानों ने बताया हमारी मेहनत पर पानी फिर गया है. इस फसल में काफी मेहनत लगी है. मूंग की फसल से बड़ी उम्मीद थी. किसानों की मांग है कि प्रशासन खेतों का सर्वे करा मुआवजा प्रदान करे.
इस मामले में तहसीलदार और पटवारी ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर पटवारी और आरआई को निर्देशित किया गया है. आज-कल में खेतो का सर्वे कर कार्रवाई की जाएगी. इधर, हल्का नंबर- 72 के पटवारी राजेश धानवे का कहना है कि शासन स्तर से कोई निर्देश नहीं मिला है. अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा दूंगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें