हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास) मध्य प्रदेश के देवास जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की जान चली गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। खातेगांव के कन्नौद मुक्तिधाम के पास इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन और कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। इस हादसे में कार में सवार बैतूल जिले के एक परिवार के तीन लोगों में से मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पिता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।  

READ MORE: महिला जेल प्रहरी से दोस्ती, कमरे में मिलने के लिए बुलाया और खींची अश्लील फोटो, फिर ब्लैकमेल कर…

घायल पिता की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है। यह हादसा कन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। कन्नौद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों के कारण इस क्षेत्र को खतरनाक माना जाता है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H