राहुल परमार, देवास. मध्य प्रदेश के देवास शहर में ऑनलाइन गेम की लत एक मासूम की जान ले ली। फ्री फायर गेम खेलने से रोके जाने पर महज 14 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किशोर तेजस केहल शिशु विहार स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार बुधवार को वह मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेल रहा था, तभी उसकी बड़ी बहन ने मोबाइल छीन लिया और गेम खेलने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर तेजस अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने दरवाजा खोला तो तेजस फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इकलौता बेटा था तेजस

मृतक के मौसेरे भाई रमन खांडेकर ने बताया कि घटना के समय तेजस की नानी ने कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। आवाज देने पर सभी लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने बताया कि तेजस के पिता दिनेश केहल करीब 6 साल पहले इंदौर से लापता हो गए थे, जिनकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। इसके बाद से ही पूरा परिवार देवास की नई आबादी क्षेत्र में रह रहा था। घर में वह इकलौता बेटा था। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में शोक की लहर है।

पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरु की

यह घटना ऑनलाइन गेमिंग की लत से जुड़े गंभीर खतरों की एक और मिसाल है। प्रशासन, पुलिस और सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता फैलाने के बावजूद देशभर में इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं, जहां बच्चों ने गेम की लत या उससे जुड़े विवादों के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H