राहुल परमार, देवास. मध्य प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. एक ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाएं हैं. उसका आरोप है कि पुलिसवालों ने चोरी के मामले में उससे 50 हजार की घूस मांगी गई. रिश्वत न देने पर उन्होंने उल्टा लटकाकर बेदम पीटा. पीड़िता यह भी कहना है कि उसका जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने मेडिकल करने से भी इंकार कर दिया. पीड़ित ने एसपी, आईजी और मानव अधिकार आयोग से मामले की शिकायत की है.

ग्वालियर के रहने वाले राकेश नामदेव ने बताया कि वह गुजरात से छोटे कंटेनर में माल भरकर देवास ला रहा था. इसी दौरान टाटा चौराहे पर केमिकल पाउडर चोरी हो गई. जिसकी शिकायत औद्योगिक थाने में की गई. लेकिन थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, शैलेंद्र सिंह राणा और तीन अन्य पुलिसकर्मी ने बयान लेने के नाम पर मारपीट की और रिश्वत मांगी.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: एयरफोर्स का लड़ाकू विमान क्रैश, हादसे में 1 पायलट घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

पीड़ित का कहना है कि वह पिछले 12 सालों से किरण रोड लाइंस ग्वालियर की गाड़ियां चल रहा है. इस मामले में मालिक हरिश्चंद्र श्रीवास ने बताया ड्राइवर ऐसा कुछ नहीं कर सकता है. पुलिसवालों ने हमसे रिश्वत की मांग की. रिश्वत न देने पर उसके साथ मारपीट की गई है. उन्होंने बताया कि वह 20 जनवरी को गुजरात से बोल भर कर निकाला था. 21 जनवरी को उसे सुन फार्मा कंपनी पहुंचना था. वह रात में टाटा चौराहे पर करीब 2 बजे पहुंचा, जिसके बाद वह आराम करने लगा.

इसे भी पढ़ें- शिक्षा के मंदिर में कांड पर कांड: जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता की शिकायत पर लिपिक सस्पेंड

जहां से उसके कंटेनर में चोरी हो गई. जिसके चलते उसने मुझे फोन लगाया था और मैंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही थी. बाद में मेरे पास शैलेंद्र राणा नाम के पुलिस ऑफिसर का फोन आया और उसने बयान के नाम पर मेरे ड्राइवर को बुलाया. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद था. बाद में पता चला कि उसके साथ मारपीट की गई है. उन्होंने इस मामले में थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब देखना होगा कि एसपी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H