हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास). राधा-कृष्ष और राष्ट्रीय ध्वज की ‘रंगोली’ को पैर से बिगाड़ने वाले प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रोफेसर का वीडियो वायरल होने बाद छात्र संगठन ने कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि, पुलिस ने प्रोफेसर जुजैर अली को इंदौर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि कन्नोद कॉलेज से राधा-कृष्ण और राष्ट्रीय ध्वज की ‘रंगोली’ को पैर से बिगाड़ने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में जिलाधिकारी रितु राज ने बताया था कि सहायक प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जुजैर अली रंगवाला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 और 196 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- लापरवाहों पर गिरी गाजः कलेक्टर ने 2 को किया निलंबित, 1 को कारण बताओ नोटिस, ये है पूरा मामला
इस मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रोफेसर को धर दबोचा. कन्नोद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए. बीती रात प्रोफेसर को इंदौर से गिरफ्तार किया गया था. आज बुधवार को न्यायालय में पेश किया. जहां उसे जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- MP Mandla Encounter : मुठभेड़ में ढेर हुई महिला नक्सलियों की हुई पहचान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की रहने वाली थी दोनों
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें