राहुल परमार, देवास. जिले में एक आउटसोर्स बिजली कर्मचारी की मौत पर बवाल मच गया. नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. मुआवजे और नौकरी दिए जाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
दरअसल, बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी शुभम शनिवार शाम कलेक्टर कार्यालय के सामने विद्युत पोल पर सीढ़ी लगाकर काम कर रहा था. उसके दो अन्य साथी भी वहां मौजूद थे. शुभम काम करते हुए अचानक सीढ़ी से फिसल गया. जिसके बाद उसके साथी उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उसकी जांच कर बताया कि उसका बीपी कम और शुगर लेवल अधिक है.
इसे भी पढ़ें- ग्रेट गेलेक्सी होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ः पुलिस पहुंची तो तीन युवक- तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिले
फिर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने आवास नगर के मुख्य चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया. उनकी मांग थी कि उन्हें आर्थिक मदद और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. इधर, चक्काजाम की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस और कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- मौत का सफर… बीच सड़क महिला की संदिग्ध मौत, अब शक के घेरे में पति, जानें पूरा मामला
कंपनी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और मृतक की पत्नी को आउटसोर्स पर नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया. भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी शुभम सेन की मौत हो गई थी. अधिकारी से समाज के लोगों ने चर्चा की. शुभम के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कंपनी की और ठेकेदार की ओर से 5 लाख मदद देने की बात कही गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें