हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास) कभी–कभी इंसानियत अपराध से भी बड़ी हो जाती है। यह कहानी है देवास जिले के कन्नौद की, जहां एक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ, लेकिन इस पूरी घटना में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है एक पुलिस अधिकारी की – जिन्होंने कानून का पालन करने के साथ-साथ मानवीय संवेदना का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसकी गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही है, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

READ MORE: कॉलेज स्टूडेंट्स से गैंगरेप मामलाः राष्ट्रीय मानव अधिकार फिर करेगी जांच, 2 दिन के लिए भोपाल पहुंची जांच टीम

कन्नौद में पुलिस और नागरिकों की सतर्कता से एक चोर गिरोह का खुलासा हुआ है। यहां कॉलोनी के एक घर में चोरी के लिए घुसे चोर के पहुंचने पर फरार हो गए। इस दौरान भागने में गैंग का सरगना करंट की चपेट में आया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हालत में मिला, जिसे कन्नौद थाना के टीआई अपनी पीठ पर लादकर सड़क तक लाए। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। 

READ MORE: नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म: पड़ोसी युवक ने किया घिनौना काम, मुंबई, हैदराबाद समेत कई स्थानों पर ले जाकर दिया वारदात को अंजाम 

पुलिस ने बताया है कि ऋद्धि-सिद्धि कॉलोनी में बीती रात कुछ बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसे। सूचना पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दी। बदमाशों के भागने के दौरान नर्मदा कॉलोनी में खेत की बिजली के तारों से करंट लगने से गिरोह के सरगना शंकर की मौत हो गई। शंकर धार का रहने वाला था। उसका साथी राजू घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में भी चोरी

पूछताछ से पता चला कि यह गिरोह मध्य प्रदेश के देवास, कन्नौद, खातेगांव और हाटपिपल्या में सक्रिय था। इसके अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

आरोपी को 1 किमी तक कंधे पर लेकर चले टीआई 

कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायल बदमाश को करीब एक किलोमीटर तक अपने कंधे पर ले जाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। फिर उसे सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H