शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने पद संभालने के बाद आज पहली प्रेस कांफ्रेंस की। कहा कि-पुलिस, अनुशासन और कानून का पालन प्राथमिकता है। आगामी सिंहस्थ के लिए पुलिस की मजबूत तैयारी है। साइबर अपराध चुनौती, जनता को जागरूक करना और पुलिस को इसके लिए तैयार करना प्राथमिकता है। पुलिस को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना, जनता की सुनवाई हो, शिकायतों पर पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई हो, ट्रैफिक सुधार इन मुद्दों पर काम करेंगे। रोड एक्सीडेंट रोकने पर काम करेंगे। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि- मर्डर से ज्यादा मौत सड़क हादसों में हो रही है इसमें सुधार किया जाएगा।

कहा कि- आज सुबह ही मैंने चार्ज लिया है। आज अलग-अलग विभागों का रिव्यू लिया। प्राथमिकता रहेगी पुलिस फोर्स को और बेहतर प्रोफेशनल और रिस्पांसिबल बनाएं। राज्य शासन की प्राथमिकताएं प्रायोरिटी पर रहेगी। फोर्स से डिसिप्लिन मेंटेन करने की अपेक्षा है। सभी पुलिस अधिकारियों को कानून के मुताबिक काम करने के निर्देश है। आगामी समय में सिंहस्थ 2028 इवेंट बड़ा इवेंट है। सिंहस्थ को लेकर पुलिस का इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनिंग देने का काम करेंगे। सिंहस्थ को लेकर ट्रेनिंग देना मेगा चैलेंज है। साइबर अपराधों को लेकर कैसे जनता को अवेयर किया जाए और साइबर ठगों से कैसे बचाव करना है और अपनी कैपेबिलिटी को बढ़ाना है। किस तरीके से मूलभूत पुलिसिंग की जाए और आम जनता को कैसे राहत दी जाए यह प्रयास रहेगा।

MP में फिर लव जिहाद का मामलाः मेट्रिमोनियल साइट पर नाम बदलकर युवती से दोस्ती और दुष्कर्म की वारदात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m