रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी के पास डही में नई शराब कंपनी के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। क्षेत्र में आबकारी विभाग और शराब ठेकेदारों की कार्यप्रणाली से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में क्षेत्र के आदिवासियों सहित कई दलों और संगठनों के आदिवासी जन प्रतिनिधि शामिल हुए और एक आवाज में इस प्रकार की कार्रवाई रोकने की चेतावनी दी।
READ MORE: Gujarat Factory Blast: फरार चल रहा मुख्य ठेकेदार गिरफ्तार, MP के इस जिले में बनाया था ठिकाना
नए शराब ठेकों के आवंटन के बाद आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में आबकारी विभाग के साथ ठेकेदारों के लोगों के द्वारा कार्रवाई के नाम पर आदिवासियों को प्रताड़ित करने का आरोप लग रहा है। ताजा मामला कुक्षी अनुभाग के आदिवासी बाहुल्य डही क्षेत्र का है। जहां कुछ दिनों से आबकारी विभाग ओर ठेकेदार के लगभग 25 से 30 चार पहिया वाहन लगातार आदिवासी क्षेत्रों में दबिश देने घूम रहे हैं, जिससे क्षेत्र के भोले भाले आदिवासियों में भय का माहौल है।
READ MORE: बच्चे के मुंडन के लिए जा रहा था परिवार, रास्ते में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, मच गई चीख पुकार
वहीं बीते 7 तारीख सोमवार को डही के ग्राम छेदिया के एक घर में दबिश के नाम पर जमकर तोड़ फोड़ की गई। जहां बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि चार दिनों के बाद उनके यहां शादी समारोह है। लेकिन इस प्रकार से कई गाड़ियों से आए आबकारी विभाग ओर ठेकेदार के गुंडों के उत्पात मचाने से डर का माहौल बन गया है। साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष पति और आदिवासी भाजपा नेता कैलाश कन्नौज के घर दबिश देने के कारण भी मामले ने अधिक तूल पकड़ लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें