रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। दोनों छात्र पानी के टंकी से पानी भरने गए थे, तभी पास में खुले पड़े तार की चपेट में आने से दोनों को करंट लग गया। उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बड़ा हादसाः सीनियर बालक छात्रावास में करेंट लगने से दो छात्रों की मौत, 12 वीं कक्षा में पढ़ते थे दोनों छात्र

छात्रावास अधीक्षक और सहायक आयुक्त निलंबित

मामले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने छात्रावास अधीक्षक बन सिंह कन्नौज को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच के लिए एक टीम भी बनाई है। वहीं संभागायुक्त दीपक सिंह ने धार जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निलंबित कर दिया है। वही मृतक के परिवार जनों को रेड क्रॉस से आर्थिक सहायता जारी की गई है।

छात्र ने किया सुसाइड: 8 साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की कर रहा था तैयारी, सुसाइड नोट बरामद 

सीएम मोहन ने घटना पर जताया दुख 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने दोनों मृतक छात्रों के परिवार को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही जांच के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m