रेणु अग्रवाल, धार. मध्य प्रदेश के धार में चोरों ने भगवान के घर को भी बख्शा. चोरों ने चैतन्यधाम स्थित भगवान महावीर दिगंबर जिनालय में रविवार रात धावा बोल दिया. नकाबपोश चोर 20 किलो चांदी के आभूषण और दानपेटी चुरा ले गए. वहीं अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

यह मामला मनावर थाना क्षेत्र का है. मंदिर के अध्यक्ष राकेश जैन का कहना है कि चोर करीब 14 लाख रुपये का सामान और दानपेटी में पड़े हजारों रुपये ले भागे हैं. मंदिर का दरवाजा खुला था और ताले टुटे पड़े थे.

उन्होंने बताया कि चोरों ने चांदी का पाण्डुक शिला, चांदी के चार नग शांतिधारा कलश, चांदी के 12 नग कलश, चांदी का घड़ा, चांदी के 3 यंत्र, चांदी के तीन मुकुट, चांदी के 8 अष्टप्रतिहारी, चांदी के 2 चवर चांदी की घंटी और 6 महीने से बंद दान पेटी पार किया है.

इसे भी पढ़ें- शिवाय अपहरण कांड में छठवां आरोपी गिरफ्तार: 1 शातिर अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर, जानें कब और कैसे वारदात को दिया था अंजाम

इधर, एसडीओपी अनु बेनीवाल ने बताया कि मनावर, गंधवानी, उमरबन, सिंघाना, बाकानेर सहित सभी पुलिस थानों को सूचना भेजकर चोरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर टीमें रवाना की गई है. जल्द ही आरोपियों को ट्रेस किया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H