रेणु अग्रवाल, धार. हनीट्रैप का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां साले ने ही अपने जीजा को हनीट्रैप में फंसा दिया. फिर बहन को भरोसा दिलाने के लिए उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने पीड़ित जीजा को आरोपियों के चंगुल से छुड़वा लिया है और दो महिला, तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है.

जब कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि आरोपी महिला से पूछताछ की गई तो पीड़ित किसान का मुंह बोला राजेंद्र चौहान ने खुद को पीड़ित बताया था. जब जांच की गई तो राजेंद्र सिंह गैंग का मेंबर निकला और वहीं इसका मास्टमाइंड था.

इसे भी पढ़ें- चीखता रहा युवक, अर्धनग्न कर पीटते रहे हैवान: चार्जिंग में लगा मोबाइल लेने गए शख्स को दरिंदों ने दी तालिबानी सजा, फिर Video किया वायरल

मास्टमाइंड ने पीड़ित से संपर्क साध लिए गए थे. वह अपने आप को पीड़ित परिवार का हितेषी बताते हुए उनकी मदद कर रहा था और गैंग के लिए कर रहा था. दो दिन पहले ही हनी ट्रैप में किडनैप हुए हरदा के पीड़ित किसान को आरोपियों ने छुड़वाया गया था.

पुलिस ने बताया कि एक लड़की ने किसान को मिलने के लिए बुलाया था. फिस उसे बंधक बना लिया गया था. आरोपी पीड़ित किसान से 10 से 15 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे. एक रिश्तेदार और उसकी पत्नी कोतवाली पहुंचकर किसान को बंधक बनाने और पैसे की डिमांड की बात बताई थी.

इसे भी पढ़ें- MP में विदेशी पर्यटक की मौत: ओंकारेश्वर में दर्शन के दौरान अचानक बिगड़ी तबियत, चंद घंटों में तोड़ा दम, फ्रांस एंबेसी से संपर्क में जुटी पुलिस

पीड़ित की मुताबिक, उसकी इंस्टाग्राम पर कीर्ति शर्मा से जान पहचान हुई थी. युवती के जिद करने पर वह धार आया था. उसके साथ और भी लोग आए और बंधक बना लिया. फिर पिटाई की. आवाज बाहर नहीं जाए, इसलिए टीवी भी चला दिया.

उन्होंने पत्नी को फोन लगाकर 15 लाख रुपए की डिमांड की और जान से मारने की धमकी दी. मुंह बोला साले ने भी मारपीट की. उसके ही परिचित ने धार कोतवाली जाकर सूचना दी थी कि दो लोगों को बंधक बनाकर पैसे मांगे जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- दुश्मन के साथ भी ऐसा न हो…पहले दूल्हा बने बेटे की घोड़ी में बैठे-बैठे हुई मौत, अंत्योष्टि करने परिवार गया तो घर में हो गया बड़ा कांड

इधर, पुलिस इंद्रपुरी स्थित कॉलोनी में पहुंची और आरोपियों को धर दबोचा. पीड़ित की पत्नी राजेंद्र को अपना मुंह बोला भाई मानती थी. राजेंद्र ने इसी बात का फायदा उठाया और उसने जीजा को हनी ट्रैप में फंसाने का प्लान बनाया.

उसी के कहने पर कीर्ति ने पीड़ित को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H