रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में सरदारपुर में नगर परिषद कर्मचारी राजेश सांकला ने आत्महत्या कर ली है। उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतक के शव के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने CMO और दरोगा पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने किया चक्काजाम

परिजनों ने नगर परिषद सीएमओ सहित दरोगा के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग लेकर सरदारपुर-राजगढ़ मार्ग पर धरना देने बैठ गए। साथ ही शव अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से ही मना कर दिया। कई घंटो की मशक्कत के बाद एसडीएम आशा परमार, एसडीओपी और तहसीलदार की समझाइश पर परिजनों ने धरना खत्म किया। वहीं एसडीओपी विश्व दीप सिंह परिहार ने मर्ग कायम कर मामले की जांच की बात कही है।

बेटे ने बताई पिता को प्रताड़ित करने की बात

मृतक कर्मचारी के बेटे पीयूष साकला ने बताया कि उसके पिता नगर परिषद में कचरा वाहन चलाते थे। जिन्हें बीते कई महीनों से सीएमओ समेत कई कर्मचारी परेशान कर रहे थे। जिसका जिक्र वह कई बार कर चुके थे और परेशान चल रहे थे। 3 महीने पहले भी उन्हें वाहन चालक की ड्यूटी से हटाकर दूसरा काम दे दिया गया था। इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की गई थी।

रविवार को कमरे में रस्सी से लटका मिला शव

मृतक के बेटे ने बताते हुए कहा, “रविवार को हम परिवार के लोग पगड़ी के कार्यक्रम में राजोद गए थे। पापा घर पर अकेले थे। जब मैं घर आया तो दरवाजा अटका हुआ था। शाम करीब 4 बजे देखा तो पिताजी का शव रस्सी से लटका हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव को लेकर सरदारपुर अस्पताल पहुंचे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H