रेणु अग्रवाल, धार. ‘जीवनदायिनी’ वाहन यानी एंबुलेंस से गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है. जहां एक एंबुलेंस में गोवंश तस्करी किया जा रहा था. जब गाड़ी खराब हो गई तो ड्राइवर भाग निकला. दो गोवंश मृत पाए गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने अन्य गोवंश को गौशाला में भिजवा दिया है और जांच शुरू कर दी है.
यह मामला धामनोद थाना क्षेत्र का है. ग्रामीणों के मुताबिक, नए ब्रिज के नीचे एक एंबुलेंस खड़ा था, जिसका टायर फट गया था. जब अंदर देखा गया तो उसमें नौ गोवंश भरे हुए थे. जिसमें से दो मृत अवस्था में मिले. जबकि ड्राइवर एंबुलेंस छोड़कर फरार हो गया था. जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना धामनोद थाना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: नगर पालिका के सामने पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प, हिरासत में 25 से अधिक नेता
मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य गोवंश को गौशाला भिजवाया. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर लिया है. जांच में पाया गया कि गाड़ी को मॉडिफाइड कर एंबुलेंस का स्वरूप दिया गया था. यह वाहन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- मां और दो साल के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप, तीन साल पहले हुई थी शादी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें