रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में एक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में हेड कॉन्स्टेबल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ASI बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। 

संस्कारधानी में विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल, गालियों के साथ दी धमकी, VIDEO वायरल

दरअसल, गुरुवार देर रात दो पुलिसकर्मी तिरला की ओर से लौट रहे थे। इस दौरान ज्ञान पूरा के नजदीक उनकी तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। लोगों ने सुबह गाड़ी को देखा जिसके बाद  108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने हेड कॉन्स्टेबल करण सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं ASI रविंद्र सिंह बुरी तरह घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया है। 

मध्य प्रदेश के माथे पर एक और कलंक: कम वजन के बच्चों के प्रतिशत में देश में पहला स्थान, योजनाओं के बाद भी बचपन कमजोर

अस्पताल चौकी प्रभारी एस आई नवीन जोशी ने बताया कि तिरला थाना के हेड कांस्टेबल और ASI धार आ रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m