मध्य प्रदेश के दो जिलों से अग्निकांड की खबर सामने आई है. धार जिले में 6 कच्चे मकानों में भीषण आग लग गई. जिससे अनाज, कैश जलकर राख हो गए. शहडोल जिले में एक मकान के किचन में आग भड़कने से भगदड़ मच गई.

धार जिले के ग्राम पंचायत पिपलिया में 6 कच्चे मकानों में आग लग गई. किसी तरह लोगों ने अपनी जान बचाई. आग की चपेट में आने से 50 क्विंटल से अधिक अनाज और कैश सहित जेवरात जलकर राख हो गए. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने आग काबू पाया. गनीमत रही इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई.

शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के एक मकान के किचन में भीषण आग लग गई. समय रहते आशीष सोनी के परिवार के लोगों ने जान बचा ली. घटना की जानकारी मिलते ही धनपुरी पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, आग कैसे लगी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H