रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में लोकायुक्त ने आज सोमवार को छापामार कार्रवाई की है। बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई न करने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी। जिसके बाद टीम ने JE समेत 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

लाईट बंद होने पर दूसरी जगह से जोड़ ली तार

दरअसल, मनावर के पास सिंघाना का यह पूरा मामला है। 18 मई को देवगढ़ में रहने वाले अनिल पाटीदार के घर बिजली चली गई थी। इसकी सूचना देने ऑफिस में फोन लगाया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उसने जुगाड़ से दूसरी जगह केबल जोड़कर अपनी लाइन चालू कर ली। 

JE ने बनाया 60 हजार का चालान

जिसके बाद 19 मई को विद्युत कंपनी के जेई अनिल वास्केल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अनिल पाटीदार पर बिजली चोरी का 60 हजार रुपए का चालान बना दिया। इसके बाद आवेदक 21 मई को मीटर रीडर वासुदेव से मिला और चालान की राशि कम कराने की बात कही। 

चालान की राशि कम करने मांगी 40 हजार की रिश्वत

मीटर रीडर ने बताया कि चालान की राशि कम करने के लिए जेई अनिल वास्केल 40 हजार रुपए मांग रहे हैं। परेशान होकर अनिल पाटीदार ने इंदौर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय से इसकी शिकायत कर दी। सत्यता पाए जाने पर ट्रेप दल का गठन कर कारवाई की गई।

JE समेत 3 कर्मचारी गिरफ्तार

लोकायुक्त ने कार्यालय में जूनियर इंजीनियर अनिल वास्केल, कम्प्यूटर ऑपरेटर (आउटसोर्स) गणेश इस्के और मीटर रीडर वासुदेव पाटीदार को रिश्वत के 30 हजार रुपए लेते हुऐ रंगे हाथ पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 और धारा बीएनएस 61 (2) के अंतर्गत कार्यवाही जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H