रेणु अग्रवाल, धार। हमेशा अपने बयानों के चलते सुर्खियां बटोरने वाले मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर चर्चा में हैं। धार में आयोजित जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक के बाद वह भूल गए कि उन्होंने किन-किन विभाग के संबंध में मीटिंग की है। जिसके बाद उन्हें महिला विधायक नीना वर्मा के कान में पूछना पड़ गया। इस दौरान वह अपने साथी मंत्री विजय शाह के बयान पर SIT गठन करने के सवाल पर कन्नी काट गए।

यह भी पढ़ें: ‘राष्ट्रपति जी मुझे बचा लीजिए नहीं तो आत्महत्या कर लूंगा’, आदिवासी युवक ने लगाई गुहार, VIDEO जारी कर लगाए गंभीर आरोप

महिला विधायक से पूछना पड़ा- किस-किस विभाग की ली बैठक

दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जिला योजना समिति की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ” पिछली बैठक में जो निर्देश दिए थे उसकी समीक्षा हुई। बाकी 3-4 विभाग के बारे में जानकारी ली है।” उद्योग विभाग, जल जीवन मिशन की बैठक के बाद वह भूल गए कि उन्होंने किस-किस विभाग की बैठक की है। जिसके बाद विधायक नीना वर्मा के कान में उन्होंने पूछा- “कौन-कौन से विभाग देखे मैंने?” 

यह भी पढ़ें: 31 मई को भोपाल आएंगे PM मोदी: देवी अहिल्याबाई की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल, CM डॉ मोहन ने तैयारियों को लेकर की बैठक

MLA के बताने पर मंत्री को आया याद

मंत्री के पूछने पर महिला विधायक ने प्रधानमंत्री आवास का नाम लिया। MLA के बोलते ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सब याद आ गया और उन्होंने बताया कि “PWD विभाग पर भी चर्चा की है। कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि बरसात के आगमन को ध्यान में रखते हुए सारे तालाब के केचमेंट एरिया पर अतिक्रमण को हटाएं। सभी तालाब भर जाने चाहिए। गर्मी और बरसात के बीच हमेशा बीमारी आती है, जैसे डेंगू, स्वास्थ्य विभाग इसकी चिंता करे।” 

यह भी पढ़ें: डर, खौफ…वो क्या चीज है! खूंखार चीतों के पास बैठ युवक ने बनवाई रील, Video देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

विजय शाह के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने काटी कन्नी

मंत्री ने आगे कहा कि “आज हमने सबसे बड़ा प्रस्ताव पारित किया है। युद्ध हुआ जिसमें हमारी सेना ने जिस तरह चार दिन में पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दिया। सेना और प्रधानमंत्री को जिला विकास समिति ने धन्यवाद दिया।” इस दौरान मंत्री विजय शाह को हाईकोर्ट से झटका मिलने और SIT गठन के सवाल पर कैलाश विजय वर्गीय ने कन्नी काट ली और वहां से निकल गए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H