रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar District) से दो सड़क हादसे (Road Accident) की घटना सामने आई है। पहली, नागदा जंक्शन से धार जिले के ग्राम कुव्वाली बड़दा जा रही बारातियों से भरी बस मान नदी की रपट पर पलट गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में एक कार को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
पहले घटना
मनावर तहसील के बाकानेर में नागदा जंक्शन से धार जिले के ग्राम कुव्वाली बड़दा जा रही बारातियों से भरी बस मान नदी की रपट पर पलट गई। इस हादसे में एक बाराती महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बाराती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बस के पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र कुमार धारवे, डॉ. सिसोदिया और डॉ. पवैया की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों का इलाज कर रही है। हादसे में मृत महिला दूल्हे राजपाल सिंह की मौसी बताई जा रही हैं। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि मान नदी पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इस स्थान पर लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से एक ऊंचे पुल की DPR तैयार हो चुकी है, लेकिन अब तक टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ऐसे में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से जल्द से जल्द टेंडर जारी कर ऊंचे पुल का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है।

दूसरी घटना
धार जिले के बदनावर थाना क्षेत्र के नागेश्वर के पास को एक और दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जहां एक कार को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इंदौर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि, यह परिवार उज्जैन से राजगढ़ जा रहा था। हादसा एनएच उज्जैन-बदनावर फोरलेन पर हुआ। घायल व्यक्ति को तत्काल गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, अब तक इस रोड़ पर दो दर्जन से अधिक लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें