रेणु अग्रवाल, धार. 16 अधिकारियों को लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया. कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिकारियों के 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश जिला कोषालय अधिकारी को दिए हैं. कलेक्टर के इस कार्रवाई के बाद अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, मंगलवार को जिला पंचायत में जनसुनवाई आयोजित की गई थी. जिसमें 16 अधिकारी अबसेन्ट थे. जब मामला कलेक्टर के पास पहुंचा तो उन्होंने एक दिन का वेतन काटने निर्देश दिए. जिला कोषालय अधिकारी मानसिंह डामोर ने बताया कि जिन अधिकारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं, इसमें तहसीलदार धार, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी धार, प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र के नाम शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- IPL में सट्टे का खेल: किराए के मकान में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, 4 गिरफ्तार, नगदी-मोबाइल समेत लाखों का हिसाब-किताब जब्त

इनके अलावा उप आयुक्त सहकारिता धार, एसडीओ वन मण्डलाधिकारी, श्रम पदाधिकारी पीथमपुर, जिला खेल अधिकारी, जिला पंजीयक, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन धार, वेयर हाउसिंग, पर्यटन विभाग, मार्क फेड, एमपीआर आरडीए, म.प्र. सिविल सप्लाई कार्पोरेशन, म.प्र. राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था और म.प्र. जल निगम के अधिकारी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- तमिलनाडु की हिंदी विरोध की आंच MP पहुंचीः रेलवे अस्पताल में हिंदी बोलने पर डॉ नहीं करते इलाज, नाराज रेलवे कर्मचारी संघ हड़ताल पर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H