रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 9 दिनों के बाद नर्मदा नदी में युवक को शव मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, यह मामला धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम मेहगांव का है। जहां रहने वाले एक परिवार ने घर से सोने-चांदी के जेवरात और कैश की चोरी का आरोप गांव के ही राम मंदिर के पुजारी अजय और उसके बेटे शषांक पर लगाया था। परिवार के लोगों ने मामले की शिकायत थाने में भी की थी। जिसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस ने बाप-बेटे को तीन दिनों तक थाने बुलाया गया। इतना ही नहीं 18 अगस्त की रात दोनों को थाने पर ही रखा गया था।

इसे भी पढ़ें: खाकी के दावे खोखले ! स्मैक के ओवर डोज से युवक की मौत, धड़ल्ले से चल रहा नशे का कारोबार, कहीं कोई सेटिंग तो नहीं ?

19 अगस्त की रात मंडलेश्वर-कसरावद जाने वाले नर्मदा पुल पर एक स्कूटर और दो जोड़ी चप्पल मिले। मंडलेश्वर थाना पुलिस को मिली स्कूटर और चप्पल बाप-बेटे का होना बताया गया। जिसके बाद से पुलिस लगातार एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाशने में जुट गई। लेकिन पुलिस नकामयाब रही। इसके बाद भी परिजन बाप-बेटे को अपने स्तर पर तलाशते रहे।

इसे भी पढ़ें: ‘खाट पर सिस्टम-गड्ढे में विकास…’, एक तरफ जंगल दूसरी तरफ निजी जमीन, 78 साल बाद भी नहीं बन पाई सड़क

26 अगस्त को परिजनों नर्मदा नदी में शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी शिनाख्त शषांक दुबे रूप में हुई। इधर, धरमपुरी थाना पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं पिता की तलाश जारी है। इधर, बेटे की अंतिम संस्कार के बाद परिजन धामनोद थाने का घेराव किया और झूठी रिपोर्ट लिखवाने, प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m