रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से दुखद खबर सामने आई है, यहां सादलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भिड़ौदाखुर्द में दर्दनाक हादसा हुआ। ग्राम की तलाई में डूबने से एक युवक और दो बच्चों की मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के सदस्य थे। फिलहाल शव जिला अस्पताल में रखवाए गए हैं, जिनका शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

READ MORE: भरभराकर गिरी BSNL की 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबा गांजा पीने पहुंचा युवक, अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार एक युवक और दो बच्चे बाल कटवाने के लिए पास के ग्राम तीसगांव गए थे। बाल कटवाने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी ग्राम भिड़ौदाखुर्द की तलाई(छोटे तालाब) में नहाने उतर गए। इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया और तत्काल धार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

READ MORE: रिवर्स के दौरान गाड़ी की चपेट में आई ढाई साल की मासूम, मौके पर मौत, पार्किंग व्यवस्था पर उठे सवाल

मृतकों की पहचान 23 वर्षीय अरविंद पुत्र रामा निवासी सकतली, 12 वर्षीय कुंदन पुत्र किशोर और कान्हा पुत्र अर्जुन, दोनों निवासी ग्राम भिड़ौदाखुर्द, के रूप में हुई है। ये तीनों आपस में मामा-बुआ के लड़के बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल के ड्यूटी डाक्टर विजय मकवाना ने बताया कि तीनों मृत अवस्था में लाए गए थे। शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H