रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से हादसे की खबर सामने आई है। यहां बदनावर के पेटलावद रोड पर स्थित उपजेल मॉर्ग के कब्रिस्तान गेट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जेल आरक्षक पंखुड़ी चौहान की तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने वहां खड़े चार से अधिक युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में यूनुस शाह और रफीक शाह को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में चल रहा है।  

READ MORE: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला और डेढ़ साल के बच्चे का शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस 

घटना के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। लोगो ने आरोप लगाया कि आरक्षक पंखुड़ी चौहान नशे में थीं और गाड़ी (नंबर MP43C4681) को लापरवाही से चला रही थीं। जब लोगों ने उन्हें टोका तो आरक्षक ने अपनी गलती मानने के बजाय पुलिस का रौब दिखाया। गुस्साए लोगों ने कार को रोककर हंगामा किया, जिसके बाद आरक्षक कार लेकर थाने पहुंची।  

READ MORE: नदी में बही गर्भवती का शव तीसरे दिन मिलाः घटनास्थल से 5 किमी दूर झाड़ियों में फंसा मिला

घायल सभी युवक मुस्लिम समुदाय के बताए गए हैं। स्थानीय लोगों ने आरक्षक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. विजय नागर ने बताया कि दो युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रतलाम भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H