रेणु अग्रवाल, धार. पीथमपुर में भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर पीथमपुर बचाओ समिति और पीथमपुर रक्षा समिति के सदस्यों ने 12 बजकर 12 मिनट पर 12 लोगों ने शवासन कर विरोध जताया.

पीथमपुर बचाओ समिति के अध्यक्ष डॉ हेमंत हीरोले ने कहा कि हम धन्यवाद देते हैं माननीय न्यायालय का. जिन्होंने हमें 42 दिन का वरदान दिया था. उन वरदान के दिनों में हम जी रहे हैं. यूनियन कार्बाइड के 12 कंटेनर आए हैं. उसके विरोध में हम हैं. हमारे सवालों के जवाब हमें अभी तक नहीं मिला है. जहरीले कचरे के विरोध में आज 12 बजकर 12 मिनट पर 12 लोगों के ने शवासन किया है. यह हमारा संकेत था. माननीय न्यायालय में हमारी बात रखी जाए. पीथमपुर की बात रखी जाए पीथमपुर वासियों की बात रखी जाए.

इसे भी पढ़ें- Dhar के पीथमपुर में शव सत्याग्रह: यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर अनोखा प्रदर्शन, कल 12 फरवरी को जनता करेगी 12 मिनट 12 सेकंड का विरोध

योगाचार्य प्रदीप द्विवेदी कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका हमें शवासन ही लगा. एक दिन शव होना है, इसलिए यह तरीका अपनाया गया. सभी लोग शव में हैं, इसलिए हमने भय की अंतिम सीमा शव होती है. हम सचेत करना चाहते हैं. हम इस प्रदर्शन से यही निवेदन हे कि जल्दबाजी न करें. सभी लोग भय में हैं.

इसे भी पढ़ें- एक्शन में कलेक्टर साहब… 126 निजी स्कूलों की मान्यता निलंबित, अपार ID बनाने में लापरवाही बरतने पर की गई कार्रवाई

गौरतलब है कि भोपाल के यूनियन कार्बाइड के रासायनिक कचरे को लेकर धार जिले के पीथमपुर क्षेत्र के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. एक ओर प्रशासन जन समस्या निदान शिविर लगाकर धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एमपी सहित प्रशासनिक अमला रासायनिक कचरे के संबंध में लोगों के सवालों का जवाब दे रहे हैं, उनकी समस्याओं का निदान कर रहे हैं. वहीं इसी कचरे को लेकर पीथमपुर बचाओ समिति सहित कई अन्य संगठन भी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H