रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 2 लोग घायल हुए है। युवकों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था। घायलों को टांडा अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए सरदारपुर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना सोमवार देर शाम की है। फरियादी पक्ष ने रात में थाने पहुंचकर मामले की पुलिस से शिकायत की। 

READ MORE: MP भीषण हादसे में तीन मौतः उज्जैन में मजदूरों से भरी पिक-अप पलटी, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला टांडा थानाक्षेत्र के अंबासोटी गांव का है। जहां धर्म परिवर्तन की बात को लेकर दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है।  एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता ने बताया कि फरियादी की शिकायत की जांच कर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है लोगों के साथ धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाया जा रहा था, जिस पर से मारपीट की घटना हुई। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m