रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार में महिला से गैंगरेप का सनसीखेज मामला सामने आया है। पेड़ से गिरने की बात कहकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि, उसकी देवरानी ने सामूहिक दुष्कर्म होने की बात कही है। पूरी घटना मांडू थाना क्षेत्र की है।

महल में दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार

जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले 24 तारीख को सागर तालाब के पीछे बने महल में महिला से दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। खोजबीन के दौरान बेटी को महल के पीछे वह बेहोशी की हालत में मिली थी। पीड़िता ने सभी को यह बताया गया कि वह खिरनी के झाड़ पर से गिर गई थी। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वे दुष्कर्म की शिकायत करने थाने गए थे लेकिन एफआईआर नहीं लिखी गई। 

थाना प्रभारी ने बताया- दोबारा स्टेटमेंट लेने के बाद होगी कार्रवाई

मांडू थाना प्रभारी रामसिंह राठौड़ ने कहा, “महिला अस्पताल में भर्ती है। उसकी एमएलसी मिली थी। स्टेटमेंट के दौरान उन्होंने बताया कि वह पेड़ से गिर गई थी। आज उसके साथ महिला संबंधी अपराध की जानकारी मिली है। दोबारा बयान लिया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

डॉक्टर ने बताया- मरीज ने कही थी पेड़ से गिरने की बात 

अस्पताल के डॉ. सौरभ सिसोदिया ने बताया, “मरीज 24 तारीख की शाम को अस्पताल आई थी। उन्होंने बताया कि वह खिरनी के पेड़ पर चढ़ी थी और गिर गई थी। ऊंचाई से गिरने पर जो इलाज होता है वह  किया गया। महिला का एमआरआई कराया गया और सर्जरी की सलाह दी गई। आज मरीज के परिजन आए और उन्होंने बताया कि महिला के साथ कोई घटना घटी है।”

देवरानी ने बताई गैंगरेप की बात

वहीं, पीड़िता की देवरानी ने बताया कि महिला पर दबाव बनाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं पहुंची तो एक महिला कंबल के अंदर से हाथ डालकर उसके पैर दबा रही थी। मैंने उसे वहां से हटाया तब उन्होंने रेप होने की बात बताई।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H