अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी). गरीबों को हक पर डाका डालने वाले सेल्समैनों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. मंगलवार को देवरी बिछिया के पूर्व सेल्समैन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसके पहले 8 अन्य सेल्समैन के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है.
सरकारी राशन गबन मामले में फूड इंस्पेक्टर बृजेश जाटव देवरी बिछिया के पूर्व सेल्समैन धर्मेंद्र पटेल के खिलाफ ढीमरखेड़ा थाने में एफआईआर दर्र कराया है. पौने आठ लाख रुपये के राशन गबन की शिकायत सही पाए जाने पर केस दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- गरीबों के हक में डाका डालने वाले 7 सेल्समैनों पर FIR: फूड इंस्पेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन दुकानों के दो विक्रेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी थी. लेकिन विद्युत समस्या के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है. तीनों विक्रेताओं के खिलाफ कल एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
दरअसल, कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के ग्रामों में गरीबों को मिलने वाले राशन में सेल्समैनों के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार करने के शिकायत मिल रही थी. अधिकारियों की जांच में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ. इसके बाद फूड इंस्पेक्टर बृजेश जाटव के प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला किया है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें