सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के डबरा में सांप रेस्क्यू करने गई डायल- 100 को कंटेनर में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सांप पकड़ने वाले 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं डायल- 100 के ड्राइवर के शिकायत पर कंटेनर चालाक पर केस दर्ज कर लिया है. यह घटना डबरा के सिटी थाना क्षेत्र की है.

बताया जा रहा है कि विमल शर्मा के घर देर शाम सांप घुस गया था. जिसके बाद विमल ने डायल- 100 पर कॉल किया. जिसके बाद देहत थाना क्षेत्र में तैनात डायल- 100 (FRV)के ड्राइवर रवि शर्मा को सहराई गांव जाने के लिए कंट्रोल रूम से कहा गया. वह एक पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचा है. लेकिन सांप के देख उसके हाथ-पाव फूल गए और उन्होंने डायल-100 (FRB) कंट्रोल रूम को जानकारी दी. इसके बाद पुलिसकर्मी टेकनपुर के कल्याणी गांव से सांप पकड़ने वाले 3 लोगों को लेकर सहराई आ रही थी.

इसे भी पढ़ें- शाजापुर के मक्सी में पथराव-फायरिंग के बाद धारा 163 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात, मृतक के परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम 

इस दौरान डबरा बाईपास पर कंटेनर डायल- 100 को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे सांप पकड़ने वाले 3 लोग गंभीर घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत नाजुक है. इस घटना के बाद चालाक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने कंटेनर जब्त कर चालाक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने डायल-100 को इस लिए थानों में तैनात किया था कि पीड़ितों को तत्काल पुलिस सहायता मिल सकें. लेकिन डबरा में कुछ और ही चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- चोरी के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा: दो चोर को गिरफ्तार कर 5 लाख का समान जब्त, पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m