शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुख्यात बदमाश जुबैर मौलाना के जुआ घर में दबिश के दौरान फरार हुए जुआरियों की तलाश जारी है. फरार 11 जुआरियों पर डीआईजी ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है. क्राइम ब्रांच ने 4 दिन पहले को क्राइम ब्रांच ने जुआ घर पर छापेमार कार्रवाई की थी.
दरअसल राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच ने मंगलवार देर रात कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना के ठिकानों पर दबिश दी थी. जहां छापेमार कार्रवाई में क्राइम ब्रांच ने 40 जुआरियों को गिरफ्तार किया था. जिसमें जुबेर मौलाना जुअे को संचालित कर रहा था. पुलिस ने इस पूरे मामले में 5 लाख 53 हजार से अधिक की राशि जब्त की है.
इसे भी पढ़ें ः RSS की बैठक में चंपत राय हुए शामिल, भागवत के सामने रखा अपना पक्ष, संघ ने दिया क्षमा दान
किराए के मकान में चल रहा था 50 जुआ
जुआ संचालक जुबेर मौलाना हिस्ट्रीशिटर बदमाश भी है. जो जुआ खिलाने के लिए राजधानी में किराए पर मकान ले रखा था. जुबैर प्रतिदिन तीन हजार रुपये दे रहा था. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने बीते मंगलवार की रात लगभग 1 बजे वहां पर दबिश दी. जहां पर 49 जुआरी खेल रहे थे.
इसे भी पढ़ें ः घड़ियालों के गढ़ में बढ़ रहा इंडियन स्कीमर का कुनबा, रास आ रही है चंबल की वादियां
उपनिरीक्षक बीट प्रभारी हुए निलंबित
इस पूरे मामले में भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बीट प्रभारी नीलेश पटेल को भी निलंबित कर दिया था. जहां अपने बीच में चल रहे जुए के विषय में पता नहीं कर पाए. जिसके चलते एसआई पर गाज गिरी थी. जानकारी ये सामने आई कि उनका रवैया गैर जिम्मेदाराना था. डीआईजी ने उपनिरीक्षक निलंबित करते हुई लाइन अटैच कर दिया था.
इसे भी पढ़ें ः स्कूल खोलने को लेकर संचालकों, सरकार और अभिभावकों के बीच टकराव, संचालकों ने ऑन लाइन क्लास बंद करने की दी धमकी
इनाम घोषित हुए फरार आरोपियों का विवरण
पप्पू चटका ( रोशनपुरा), कमलेश यादव (सुदामा नगर), लखन राजपूत ( पिपलानी), राजा टपोरी (तलैया),जावेद लूट (मंगलवारा), आसिफ कौआ( जहांगीराबाद), लखन (तलैया), अज्जू (टीला जमालपुरा) सोहेल उर्फ पंचर (स्टेशन बजरिया), फारुख (शाहजहांनाबाद ), हसीब छोला मंदिर इन आरोपियों पर किया गया ईनाम घोषित.
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक