राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बहुचर्चित सौरभ शर्मा मामले में एक बार फिर सरकार और लोकायुक्त पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर सौरभ शर्मा केस का नाम पुराण दिया है।

शिक्षकों के 6 वें-7 वें वेतनमान एरियर भुगतान पर रोकः कलेक्टर ने जारी किया आदेश, जानिए क्या है मामला

सौरभ शर्मा मामले को लेकर X पर लिखा- कहां से कहां तक जाएगा केस कुछ कह नहीं सकते। सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी पर भी दिग्विजय ने सवाल उठाए हैं। लोकायुक्त DGP को दिग्विजय ने सलाह दी है। लिखा- लोकायुक्त ने जो डॉक्यूमेंट जब्त किए हैं क्या वे IT ED के साथ शेयर कर रहे हैं। बता दें कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की कार से 52 किलो सोना और करोड़ों रुपए नकद मिलने के बाद चर्चा में है। उसके खिलाफ लोकायुक्त सहिच ईडी और आईटी की कार्रवाई हो चुकी है। इतना सब कुछ होने के बाद भी वे पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके पहले भी दिग्विजय सिंह ने एक सामान्य आरक्षक के पास करोड़ों की संपत्ति मिलने पर विभाग के बड़े अधिकारी और मंत्री पर निशाना साध चुके हैं।

बड़ी खबरः तीन निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई, कलेक्टर ने करोड़ों के अतिरिक्त फीस वापस करने दिए आदेश

BJP चुनाव अधिकारियों की घोषणाः एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव धर्मेंद्र प्रधान कराएंगे, विनोद तावड़े छत्तीसगढ़ और शिवराज को कर्नाटक की मिली जिम्मेदारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m