राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस बीमारी के इंजेक्शन बाजार से गायब होने के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने रेमडेसिविर की तरह एंटीफंगल इंजेक्श की कालाबाजारी न हो इसके लिए अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि सरकार अस्पताल के माध्यम से इंजेक्शन को मरीजों को मुहैया कराए।

दिग्विजय सिंह ने लिखा, “समाचार माध्यमों से ज्ञात हुआ है कि मध्यप्रदेश में कोविड के बाद ब्लैक फंगस (म्यूकर मायकोसिस) बीमारी तेजी से फैल रही है। अकेले भोपाल शहर में ही 70 से ज्यादा ब्लैक फंगस के ज्ञात मरीज है जिनमें से 23 हमीदिया अस्पताल में भर्ती है। मध्यप्रदेश के अनेक शहरों से ब्लैक फंगस के मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आ रही है। इस बीमारी के उपचार के लिये आवश्यक एंटीफंगल इंजेक्शन AMPHOTERICIN अचानक बाजार से गायब हो गया है तथा मरीज के परिजन इसे लेने के लिये दवा की दुकानों पर भटक रहे है। जिस तरह से मध्यप्रदेश में कोविड के उपचार हेतु उपयोगी REMDESIVIR इंजेक्शन की काजाबारी हो रही है और नकली इंजेक्शन के धंधे में कई लोग शामिल पाये गये है, उससे आशंका उत्पन्न होती है कि कहीं AMPHOTERICIN इंजेक्शन की भी कालाबाजारी और नकली इंजेक्शन का कारोबार प्रारंभ न हो गया हो। मेरा आपसे अनुरोध है कि ब्लैक फंगस के उपचार हेतु जरूरी इंजेक्शन AMPHOTERICIN की मरीजों के लिये अस्पतालों के माध्यम से आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं इसकी कालाबाजारी और नकली दवा के कारोबार को रोकने के लिये तत्काल सख्त कदम उठाने का कष्ट करें