हेमंत शर्मा, इंदौर। वक्फ बिल संशोधन के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बंगाल में हो रही हिंसा के लिए बीजेपी और संघ को जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे कुछ संगठन जो नफरत फैलाते हैं जो दंगे फसाद करवाते हैं, उन्हें जुलूस के रूप में डीजे लगाकर मस्जिद के सामने से निकलने की क्यों इजाजत दी जाती हैं। सवाल उठाया कि ऐसे संगठन को प्रशासन मंजूरी क्यों देता हैं।
दंगे करवाकर राजनीतिक रोटी सेकना
दिग्विजय ने कहा- डबल इंजन सरकार की मानसिकता नफरत फैलाकर दंगे करवाकर राजनीतिक रोटी सेकना है। भाजपा और संघ का धर्म से कोई लेना देना नहीं है। नफरत फैलाकर दंगे फसाद करवाकर उसके आधार पर राजनीति रोटी सेकना बीजेपी और संघ का असली धर्म हैं। मुझे इस बात की प्रशंसा है बीजेपी और संघ आज बाबा साहब आंबेडकर को सम्मान के नजरों से देख रहे है। संघ ने तिरंगा जलाया संविधान का विरोध किया। हमेशा बीजेपी ने नफरत के अंदाज में राजनीति की हैं।बाबा साहब के विचारों का पालन बीजेपी ने कभी नहीं किया। दलितों की जमीन दबंग छीन रहे हैं बीजेपी मौन हैं।
वक्फ एक्ट पूरी तरह से असंवैधानिक
वक्फ एक्ट पूरी तरह से असंवैधानिक हैं देश के बड़े बड़े वकीलों ने इस बात को माना हैं। शराब के नशे में विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रात 12 बजे दर्शन करने गए थे। पुजारी के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट तक किया। धर्म के प्रति आस्था और सम्मान इन तस्वीरों से बीजेपी की नजर आ रही हैं। कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज होने पर दिग्विजय सिंह बोले -जो भी व्यक्ति बीजेपी और संघ के खिलाफ बोलता है उसे देशद्रोही करार कर दिया जाता हैं।
बीजेपी ने नेताओं पर देशद्रोह का केस क्यों दर्ज नहीं हुआ
कन्हैया कुमार ने जो कुछ कहा होगा तथ्यों के आधार पर कहा होगा। प्रदेश भर में लगे गद्दार पोस्टर को लेकर कहा- संविधान का पालन करना देश के कानून का पालन करना शायद उनके लिए गद्दारी हो सकता है मेरे लिए नहीं हैं। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के नेता पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। बीजेपी के वो नेता आज जमानत पर है प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील क्यों नहीं की। ये सबसे बड़ा सवाल हैं। ISI के लिए जासूसी करने वाले बीजेपी ने नेताओं पर देशद्रोह का केस क्यों दर्ज नहीं हुआ उन्हें जमानत कैसे मिल गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें