
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पार्टी गाइडलाइन के विपरीत अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने इस बार जातिवाद का जिन्न बाहर निकाला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (X) पर जातिवाद के कारण छात्रों के आत्महत्या करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई है। लक्ष्मण सिंह ने X पर लिखा- छात्रों में “आत्महत्या” के प्रकरण बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। एक सर्वेक्षण के अनुसार मुख्य कारण जातिवाद है अथवा जाति सूचक शब्दों का अनावश्यक प्रयोग है। क्या नेता इस पर चिंतन करेंगे?
पोस्ट में लिखी बातें उनका निजी विचार
लक्ष्मण सिंह के पोस्ट से कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह के पोस्ट को निजी विचार बताया है। मामले को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि- पोस्ट में लिखी बातें उनका निजी विचार हो सकता है।
बीजेपी की सरकार के राज में युवा बेरोजगार हैं, बेरोजगारों को रोजगार की चिंता है। ऐसे ही कई अलग अलग बातों को लेकर छात्र और युवा परेशान हैं, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
जाति और भाषा में भेद नहीं
वहीं लक्ष्मण सिंह के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- ये पोस्ट केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए की गई है। कांग्रेस के पास मुद्दे तो बचे ही नहीं हैं, इसलिए कांग्रेस नेता लोगों में अलगाव पैदा करना चाहते हैं। वहीं बीजेपी और हमारी सरकार हमेशा लोगों को जोड़ने का काम करती है। हमारी सरकार कभी भी जाति और भाषा में भेद नहीं करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें