दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के बैगा आदिवासी बाहुल्य जीलंग गांव में अज्ञात बीमारी के चलते एक ही दिन में मां और बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। मामले के जानकारी मिलते ही कई अफसरों को पैदल ही गांव तक पहुंचना पड़ा। मृतक मां और बेटे विशेष संरक्षित बैगा जनजाति से थे।
फोटो खींचने को लेकर बीच चौराहे भिड़ी युवतियां: लड़की ने दांत से काट लिया हाथ, Video Viral
जानकारी के मुताबिक मां बनिहारीन बाई बैगा पति चैन सिंह 70 साल की रविवार की सुबह 11 बजे मौत हुई थी। इसके चार घंटे के बाद बेटा बृज लाल बैगा पिता चैन सिंह 45 साल ने भी रविवार दोपहर 3 बजे दम तोड़ दिया। वन ग्राम झीलन के संगला टोला में दोनों की मौत की खबर के बाद मंगलवार को एसडीएम डिंडोरी रामबाबू देवांगन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। जहां घर घर स्क्रीनिंग करके संभावित संक्रमितों की तलाश की गई और परिवारों को चिंहित करके प्राथमिक उपचार किया गया।
ट्रेन के AC कोच से अचानक निकलने लगी चिंगारी, धुआं देख यात्रियों में मचा हड़कंप, देखें Video
इस दौरान तीन ग्रामीणों का स्वास्थ्य उपचार किया गया है। जबकि एक बैगा महिला की हालत ज्यादा खराब होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा कंहारी में भर्ती कराया गया है। कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने भी गांव में पहुंचकर पानी की सेंपलिंग शुरू कर दी है और जल स्त्रोतों के आसपास छिड़काव शुरू कर दिया है।
कच्चा और कीचड़ भरा रास्ता,एसडीएम ने लिया ट्रैक्टर का सहारा
बैगा परिवार के दो सदस्यों की संक्रमण से मौत की सूचना दो दिन बाद मिलने के बाद मंगलवार को एसडीएम रामबाबू देवांगन के नेतृत्व में टीम झीलन पहुंची। टीम को गांव तक पहुंचने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ा। दुर्गम,पहाड़ी और जंगली रास्ते पर बारिश और कीचड़ होने के चलते वाहन नहीं पहुंच सके। लिहाजा ग्राम पंचायत गौरा कंहारी सरपंच सुक्कल धुर्वे अपने ट्रैक्टर में टीम को झीलन गांव तक लेकर गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक