दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भाजपा नेता की पत्नी की हत्या से सनसनी फैल गई। एक मकान में उसकी लाश बरामद हुई है। मृतिका के परिजनों ने पति पर हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

समाज के लोगों ने बीजेपी नेता की गाड़ी तोड़ दी

दरअसल, डिंडोरी के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाअध्यक्ष दशरथ सिंह राठौर की पत्नी संगीता राठौर का शव संदिग्ध परिस्थिति में पुरानी डिंडोरी स्थित आवास में मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही राठौर समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गगए। मृतिका के परिजनों ने दशरथ सिंह राठौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कारवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची तो गुस्साए समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही बीजेपी नेता की गाड़ी भी तोड़ दी।

पुलिस अधीक्षक और विधायक ने दी समझाइश

पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने मोर्चा संभालते हुए जिला अस्पताल पहुंचकर कारवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने भी पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी। 

3 साल पहले हुई थी शादी

मृतिका संगीता के मां रमनी बाई और पिता राजा बलि ने बताया कि भाजपा नेता दशरथ सिंह राठौर से लगभग तीन साल पहले विवाह हुआ था। मां ने बताया कि वह पैसों के लिए बेटी को प्रताड़ित करता था। वह फोन कर कहता था कि मैं मार डालूंगा। परिजनों ने दामाद की फांसी की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस ने कही जांच कर कार्रवाई की बात

थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि पुरानी डिंडोरी में संगीता का शव मिला था। पंचनामा तैयार कर तहसीलदार की मौजूदगी में मर्ग कायम किया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कारवाई आगे की जायेगी। जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में मृतिका के परिजन और समाज के लोग इकट्ठा हुए थे। जिन्हें कारवाई को लेकर समझाइश दी गई। फिर उन्होंने पुलिस को सहयोग किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H