
दीपक ताम्रकर, डिंडोरी. वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव डिंडोरी जिले के बालपुर पहुंचे. उन्होंने रानी के समाधि स्थल जाकर पुष्पांजलि अर्पित की. सीएम ने वीरांगना अवंती बाई के शौर्य गाथा को याद करते हुए उनके पराक्रम की तारीफ की.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भारत देश में अवंती बाई जैसी कई वीरांगना रही हैं. जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के खातिर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. हम ऐसी वीरांगना को मंच से नमन करते हैं. इसी के साथ उन्होंने डिंडोरी जिले को विकास की सौगात भी दी.
इसे भी पढ़ें- CM डॉ मोहन ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात: नर्मदा-क्षिप्रा सिंचाई परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को नहीं होगी पानी की कमी
जिनमें मूसरघाट से शहडोल जाने वाले मार्ग बनाया जाएगा. शहपुरा में 132 केवी सब स्टेशन बनाना, दनदना जलाशय का पक्की नहरिकरण करना, राघो जलाशय पक्की नहरी करण सहित श्री अन्न मोटे अनाज पर 1000 रु क्विंटल अनुदान की घोषणा की है. धान खरीदी पर 4000 रुपये हेक्टेयर सरकार डालेगी. वहीं 2600 रुपये क्विंटल गेंहू सरकार खरीदेगी. गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए अनुदान सरकार देगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें