दीपक ताम्रकार, डिंडोरी. कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसके बाद पीड़ित परिवार भी हैरत में है. चोरी का मुख्य सरगना कोई और नहीं, बल्कि बड़ी बहू और उसका प्रेमी निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 14 अप्रैल को साकेत नगर में चोरी की वारदात को अंजा दिया गया था. चोरों ने 16 लाख 26 हजार रुपये के सोना-चांदी के जेवरात सहित एक लाख कैश पार किए थे.एसपी वाहिनी सिंह ने बताया कि चोरी मामले में एक टीम गठित की गई थी. टीम ने घटनास्थल सहित तकनीकी डेटा के आधार पर परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ें- MP में ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर बवाल: एजाज खान के खिलाफ FIR कराएगा संस्कृति बचाओ मंच, अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने की लोगों से ये अपील

पूछताछ में शक बड़ी बहू प्रिय तिवारी पर गया. सख्ती दिखाने के बाद उसने प्रेमी आसिफ खान निवासी विक्रमपुर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया. आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और कैश जबलपुर और विक्रमपुर से बरामद कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा नगर पालिका अध्यक्ष पदः आर्थिक अनियमितताओं के आरोप में शफीक खान को हटाया

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H