दीपक ताम्रकार, डिंडोरी. जबलपुर EOW टीम ने जिला मुख्यालय सहित कृषि विभाग के अलग-अलग ब्लॉक के कार्यालय में दबिश दी. जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. टीम ने साल 2021-22 में टरफा योजना तहत किसानों को वितरित किए गए चना और मसूर से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं.

सूत्रों की मानें तो RTI कार्यकर्ता रूपभान सिंह पाराशर ने EOW जबलपुर में शिकायत की गई थी कि डिंडोरी जिले में बीज वितरण को लेकर बड़ी गड़बड़ी की गई है. जिसकी जांच करने EOW जबलपुर की टीम डिंडोरी जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय उपसंचालक किसान कल्याण विभाग पहुंची. मामले को लेकर टीम पूछताछ में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- सौरभ शर्मा केस: ED और लोगों पर दर्ज कर सकती है FIR, समन भेजकर करेगी पूछताछ

बता दें कि टरफा योजना किसानों को अनुदानित दरों पर बीज वितरण की सुविधा प्रदान करती है, ताकि वे अपनी फसल उत्पादन बढ़ा सकें. इसमें चना और मसूर जैसे प्रमुख फसलों के बीज शामिल होते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H