दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां रुसा गांव की रहने वाली एक विधवा महिला और उसके दो बच्चों पर प्राणघातक हमला किया गया हैं। घटना में 11 साल एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं महिला और पांच साल की बच्ची गंभीर घायल है। हमलावर कौन है? कहां से आया था, उसने किस चीज से हमला किया, यह पुलिस के लिए जांच का विषय है। घायलों को इलाज के लिए करंजिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।  

READ MORE: शराब के नशे में रिश्तों का खून: बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, लोहे की रॉड से हमला कर ले ली जान 

एडिशनल एसपी अमित वर्मा ने बताया कि घटना करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रुसा गांव की हैं। जहां रहने वाली एक महिला और उसके दो बच्चों पर जानलेवा हमला हुआ हैं। इस हमले में 11 वर्षीय बेटे ने दम तोड़ दिया है, तो वहीं 5 वर्ष की बेटी और उसकी मां करंजिया के सामुदायिक स्वास्थ्य में इलाजरत हैं। 

READ MORE: ठगों से सावधान: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अधिवक्ता से 78 लाख की ठगी, फेसबुक के जरिए संपर्क आई जालसाज महिला ने वकील को ऐसे लगाया चूना 

इधर घटना की जानकारी लगते ही रुसा गांव में महिला के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर जांच के लिए पुलिस और  एफएसएल की टीम भी पहुंची। पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला के होश में आने पर ही आरोपी का पता चल पाएगा। करंजिया पुलिस जांच में जुट गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H