दीपक ताम्रकार, डिंडोरी. कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है. उनका कहना है कि अगर सात दिनों में मजदूरों को भुगतान नहीं किया जाता तो वह आंदोलन करेंगे. आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला…
गुरुवार को डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम मजदूरों को मजदूरी और सामग्री का भुगतान नहीं होने पर एसडीएम को राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें बताया गया है कि वर्ष 2024-25 में मनरेगा योजना से डिंडोरी जिला के सभी 7 विकासखंडों के मजदूरी की राशि 57 करोड़ 71 लाख 65 हजार 267 रुपये लंबित है.
इसे भी पढ़ें- ‘SP सर की बात मान लो…’, थाने पहुंची युवती ने ली ये शपथ, जानिए कप्तान साहब ने आखिर ऐसा क्या कहा था?
इसके अलावा मेटों की मानदेय राशि 1 करोड़ 2 लाख 98 हजार रुपये और सामग्री की राशि 18 करोड़ 1 लाख 66 हजार रुपये कुल 76 करोड़ 76 लाख 29 हजार रुपये 31 मार्च 2025 वित्तीय वर्ष अंतिम तिथि में लंबित है. विधायक का कहना है कि मनरेगा में 15 दिनों में मजदूरी की राशि मजदूरों को देने का नियम है.
इसे भी पढ़ें- ‘ऐसे अधिकारी को सस्पेंड करना चाहिए’, महिला तहसीलदार के विवादित पोस्ट पर बवाल जारी, कांग्रेस MLA ने समर्थकों के साथ घेरा कलेक्ट्रेट
ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि सही समय में मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलना दुखद और खेद जनक है. 10 अप्रैल तक लंबित राशि अगर सरकार नहीं देगी तो जनहित में कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकारी की होगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें