
दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र डिंडोरी में धरती के भीतर गड़े हुए मुर्दे को 7 दिनों के बाद पुलिस ने दोबारा खोदकर बाहर निकाला है। सनसनीखेज घटना जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के अमेरा गांव की बताई जा रहीं है। जहां शुक्रवार की दोपहर शहपुरा पुलिस अपनी टीम के साथ गांव पहुंची और जमीन में दफनाए गए मृत युवक के शव को खोदकर बाहर निकाला।
दरअसल, बीते 14 मार्च को अमेरा गांव निवासी युवक मानसिंह धुर्वे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। जिसके बाद 15 मार्च को परिजनों की मौजूदगी में उसे रीति रिवाज से दफ़न कर दिया गया। लेकिन इस दौरान उसके परिवार के कुछ लोग मौजूद नहीं थे। मृतक की बहन मालती बाई और भाई ने हत्या की शंका जाहिर की और पुलिस में पोस्टमार्टन का आवेदन दिया।
SDM के निर्देश पर पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव को दोबारा जमीन खोदकर बाहर निकला। शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि मृतक की बहन का कहना है कि परिजनों ने ज्यादा शराब पीने की वजह से मौत होना समझकर उसका कफ़न दफ़न कर दिया होगा। मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने की वजह से वह शव का पीएम कराना चाहती थी। जिसके बाद आज शव को निकालकर जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का खुलासा होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें