दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक 12 साल की आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले को लेकर शहपुरा नगर के सभी स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर उमरिया तिराहा में मानव श्रृंखला बनाकर नारेबाजी की और एसडीएम शहपुरा को ज्ञापन सौंपा हैं। दुष्कर्म की इस घटना को लेकर छात्राओं ने आरोपी सोहिल खान के खिलाफ गिरफ्तारी और जेल से संतोष न जताते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट चलाकर फांसी देने और घर बुलडोजर चलाकर गिराने की मांग की है।

पोर्न वीडियो दिखाए… कपड़े उतरवाए… डांस न करने पर बेल्ट भी बरसाए, पीड़िता ने लगाए 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप

इस मामले में डिंडोरी एसडीएम अनुराग सिंह ने कहा कि जानकारी लगी है कि 27 अगस्त को पीड़िता के नाना के द्वारा शहपुरा पुलिस से शिकायत की गई थी, कि शहपुरा अंतर्गत सोहिल खान उम्र लगभग 18 साल  के द्वारा उनकी नातिन के साथ दुष्कर्म किया गया है। शहपुरा पुलिस द्वारा 27 अगस्त को ही बच्ची की पतासाजी कर दस्तयाब कर लिया गया। मेडिकल टेस्ट में पुष्टि होने के बाद पास्को एक्ट,एसटी एससी और बी एनएस की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

नाबालिग छात्र से हॉस्टल के 5 सीनियर छात्रों ने किया कुकर्मः स्कूल प्रबंधन ने नहीं की कोई कार्रवाई, टीसी लेने के बाद पीड़ित ने लिखाई FIR

एसडीएम ने कहा कि घटना में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न संगठनो के माध्यम से जानकारी मिली है कि इस मामले को लेकर वे ज्ञापन देना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने उनसे बात की है। उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, उन्होंने कहा कि अब ये न्यायालय के ऊपर है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m