राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश के देवास में भगवान हनुमान अष्टमी पर प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान शहर में गंदगी और गंदे पानी मिलने का मामला सामने आया है। मामले में प्रभात फेरी के आयोजकों कि शिकायत पर निगम प्रशासन ने दो सफाई दरोगा को निलंबित कर दिया है, वहीं दो इंजीनियरों को शकॉज नोटिस भेजने के निर्देश दिए है।
दरअसल श्री हनुमान अष्टमी के पावन पर्व पर आज प्रभात फेरी निकली थी। इस दौरान रोड़ पर गंदगी और गंदा पानी बह रहा था। कई समाजसेवियों ने नगर निगम और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए। कहा कि- प्रभात फेरी के रास्ते में ड्रेनेज का पानी होने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने भी इसे घोर लापरवाही बताया है। मामले में महापौर गीता अग्रवाल ने वार्ड 39 और 40 के दरोगा को निलंबित करने के निर्देश दिये। वहीं PWD और जल प्रदाय के इंजीनियरों को भी शोकाज नोटिस जारी करने कहा है। स्वास्थ्य अधिकारी को भी शोकॉज नोटिस जारी होगा। भविष्य में शहर में इस तरह की अव्यवस्थाएं सुधारने की बात कही है। प्रभात फेरी में सांसद, विधायक सहित शहर के बुद्धिजीवियों को आने का आग्रह किया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक