कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में 8 साल की मासूम की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने पोल्ट्री फार्म से निकल रही गंदगी और बदबू से मौत का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने पोल्ट्री फार्म संचालक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. यह मामला खमरिया थाना क्षेत्र के मानेगांव स्थित इंद्रा आवास कॉलोनी का है.

जानकारी के मुताबिक, 8 साल की मासूम बच्ची के लीवर में इन्फेक्शन हो गया था. उसे अनकॉन्सेस हालत में 2 सितंबर को रांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती करवाया गया था. 3 सितम्बर को डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां से बच्ची को 7 सितंबर को मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया था. इसी दिन परिजन उसे घर ले गए थे और उसकी मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- जबलपुर में बेखौफ बदमाशों ने की पत्थरों की बारिश: कई वाहनों को किया चकनाचूर, घरों को भी बनाया निशाना

इधर, परिजनों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म से निकल रही गंदगी और बदबू से मासूम की मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने भी पोल्ट्री फार्म संचालक पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया है. वो लंबे समय से क्षेत्र से पोल्ट्री फार्म हटाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तब कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसका नतीजा मासूम को अपनी जान गवानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें- पुरानी करेंसी बदलने का कर रहे थे धंधा, 4 लाख से अधिक पुराने नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने परिजनों और रहवासियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि परिजन इलाज पुरा हुए बिना बच्ची को घर ले गए थे. मौत का कारण जानने के लिए पीएम होना जरूरी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेलते 14 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक लाख रुपय बरामद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m