परवेज खान, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जेल से पैरोल पर छूटे अजय तोमर की शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा के पास गोलियों से भूनकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अजय तोमर की हत्या उसी के एएसआई भाई भानु तोमर ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते साजिश रच कर अंजाम दिया था। हत्या के बाद से भानू देश छोड़कर भाग गया है।

आरोपियों में नाबालिग लड़की भी शामिल

दरअसल अजय तोमर की हत्या में उसका भाई भानू एवं मृतक का दोस्त धर्मेंद्र कुशवाह, मोनेश तोमर सहित एक नाबालिग लड़की शामिल है। अजय को पहले जेल से पैरोल पर छुड़वाया गया फिर उसे कार से लड़की से मिलाने के नामपर पर शिवपुरी ले जाया गया। रास्ते मे जब लड़की ने बाथरूम का बहाना कर कार रुकवाई उसी दौरान भानू, धर्मेंद्र और मोनेश ने अजय तोमर को गोलियों से छलनी कर दिया।

बड़ी खबरः युवक युवती का दिनदहाड़े अपहरण, कुछ लोग कार में बिठाकर ले गए, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

मृतक पिता की हत्या मामले में काट रहा था सजा

बता दें कि मृतक अजय तोमर अपने पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहा था। उसे पैरोल पर आरोपियों ने छुड़ाया था। जानकारी अमन सिंह राठौड़ एसपी शिवपुरी ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H